Thursday 12 November 2020

Q-1 Can parents remove a son from their home?

 Can parents remove a son from their home?  If the children behave poorly then the parents have the right to evacuate them immediately.


 We feel everything from our parents.  Our upbringing is this way.  But, sometimes in the relationship of children and parents, every border is crossed.  There can be some reasons for this.  In that case, can parents ask the children to leave the house?  Come, let us know the answer to this question here.



 When can parents remove children from their home?



 Adults can stay at home with their parents for as long as they want.  In 2016, an order was given by the Delhi High Court.  In this, the court said that the son can live in his house only on the will of the parents.  If the parents do not want, they do not have the legal right to live in their house.  Whether he is married or not.



 If the child abuses, then the parents have the right to evacuate the house immediately.  In many cases related to the elderly, various High Courts have ruled in this regard.  He appealed in these courts after losing out on the harassment of children.  There is no meaning in the eviction of the house by the son being married or not.  The same applies in the case of daughter and son-in-law.


 Is the right to vacate the house only for its property?

 In 2017, the Delhi High Court gave a ruling.  In this, it was said that the elders whose children behave poorly with them, they can evict the children from any kind of property.  This is not applicable only for your property.  This property can be their own, ancestral and even for rent which is in their legal possession.  The Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act 2007 has improved in this regard.  At first the parents only had the right to remove the children from their own property.




 Do the evicted children have any legal right to the property?

 The parents may remove the child from their home, but there is no provision for abandoning them.  In the case of their own property, the parents can evict the child.  For this, his name can be removed from the will.


 However, in the case of ancestral property, the parents have no control.  The reason is that from birth, the child becomes the authority on him.  In the will, they cannot remove the child from the ownership of the property.


 In this way, if the relationship between the parents and the child is not cordial and the child is removed, then he can take the property as the legal heir.


 What is the way to remove children?

 Elderly parents can file an application with the Deputy Commissioner or District Officer to vacate the house from abusive children.  In Delhi, this application is given to the Sub-Divisional Magistrate.  They have to send their report with final orders within 21 days.


 If the property is not evacuated within 30 days, then the Deputy Commissioner can forcibly evacuate it.  According to the order of the High Court, the Senior Citizens Maintenance Tribunal also has the right to vacate the property from the children who harass the parents.


 Like our Facebook page for regular updates on personal finance and stock market in Hindi.  Click here to like this page.


 READ MORE:


 Parents | Evicted | Son | Children | Property | Son | Property


 Share


 COMMENTS



यहां क्लिक करें.

Click here _____________________________________


क्या माता-पिता बेटे को अपने घर से निकाल सकते हैं? ​​बच्चे खराब व्यवहार करते हैं तो माता-पिता के पास उनसे तुरंत घर खाली करा लेने का अधिकार है.

 माता-पिता की हर चीज हमें अपनी लगती है. हमारी परवरिश ही इस तरह से होती है. लेकिन, कभी-कभार बच्चों और माता-पिता के रिश्ते में खटास हर सीमा लांघ जाती है. इसके कुछ कारण हो सकते हैं. क्या उस स्थिति में माता-पिता बच्चों को घर से निकलने के लिए कह सकते हैं? आइए, यहां इस सवाल का जवाब जानते हैं.



कब बच्चों को अपने घर से निकाल सकते हैं माता-पिता?

माता-पिता जब तक चाहें बालिग बच्चे उनके साथ घर में रह सकते हैं. 2016 में दिल्ली हाई कोर्ट ने एक आदेश सुनाया था. इसमें अदालत ने कहा था कि बेटा केवल माता-पिता की मर्जी से ही उनके घर में रह सकता है. माता-पिता न चाहें तो उसे उनके घर में रहने का कानूनी हक नहीं है. भले ही उसकी शादी हुई हो या न हुई हो.

बच्चे गाली-गलौज करते हैं तो माता-पिता के पास उनसे तुरंत घर खाली करा लेने का अधिकार है. बुजुर्गों से जुड़े कई मामलों में विभिन्न उच्च न्यायालयों ने इस बारे में फैसला सुनाया है. इन्होंने बच्चों के उत्पीड़न से हारकर इन कोर्टों में अपील की थी. घर खाली कराने में बेटे के शादीशुदा होने या न होने से कोई मतलब नहीं है. यही बात बेटी और दामाद के मामले में भी लागू होती है.

क्या घर खाली कराने का हक केवल अपनी प्रॉपर्टी के लिए है?
2017 में दिल्ली हाई कोर्ट ने एक फैसला सुनाया था. इसमें यह कहा गया था कि जिन बुजुर्गों के बच्चे उनसे खराब व्यवहार करते हैं, वे किसी भी तरह की प्रॉपर्टी से बच्चों को बेदखल कर सकते हैं. केवल अपनी प्रॉपर्टी के लिए ही यह बात लागू नहीं है. यह प्रॉपर्टी उनकी अपनी, पैतृक और यहां तक कि किराए की भी हो सकती है जो उनके कानूनी कब्जे में हो. मेनटिनेंस एंड वेलफेयर आफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस एक्ट 2007 में इस बारे में सुधार हुआ है. पहले माता-पिता के पास केवल खुद की प्रॉपर्टी से बच्चों को निकालने का हक था.


क्या निकाले गए बच्चों का प्रॉपर्टी पर कोई कानूनी हक होता है?
माता-पिता बच्चे को भले अपने घर से निकाल दें, लेकिन उन्हें त्याग देने का कोई प्रावधान नहीं है. अपनी खुद की प्रॉपर्टी के मामले में माता-पिता बच्चे को बेदखल कर सकते हैं. इसके लिए वसीयत से उसका नाम हटाया जा सकता है.

हालांकि, पैतृक संपत्ति के मामले में माता-पिता के पास कोई नियंत्रण नहीं होता है. कारण है कि जन्म से ही बच्चे का उस पर अधिकार बन जाता है. वे वसीयत में प्रॉपर्टी के मालिकाना हक से बच्चे को नहीं हटा सकते हैं.

इस तरह अगर माता-पिता और बच्चे के संबंध आपस में मधुर नहीं हैं और बच्चे को निकाला जाता है तो कानूनी वारिस होने के नाते वह प्रॉपर्टी को ले सकता है.

बच्चों को निकालने का क्या है तरीका?
बुजुर्ग माता-पिता उपायुक्त या जिला अधिकारी के पास गाली-गलौज करने वाले बच्चों से घर खाली कराने का आवेदन दाखिल कर सकते हैं. दिल्ली में यह आवेदन सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को दिया जाता है. उन्हें 21 दिनों के भीतर अंतिम आदेशों के साथ अपनी रिपोर्ट को भेजना होता है.

अगर 30 दिनों के भीतर प्रॉपर्टी खाली नहीं की जाती है तो डिप्टी कमिश्नर जबरन उसे खाली करा सकते हैं. हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, सीनियर सिटीजंस मेनटिनेंस ट्रिब्यूनल के पास भी माता-पिता का उत्पीड़न करने वाले बच्चों से प्रॉपर्टी खाली कराने का अधिकार है.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

READ MORE:

माता-पिता|बेदखल|बेटा|बच्चे|प्रॉपर्टी|Son|property