Sunday 2 January 2022

क्या फॉरेक्स मार्केट का मतलब जानते हैं आप?

क्या फॉरेक्स मार्केट का मतलब जानते हैं आप?
जिस तरह शेयर बाजार या कमोडिटी बाजार में शेयरों या कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है, उसी तरह 'फॉरेक्स मार्केट या विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कई देशों की मुद्राओं की ट्रेडिंग होती है. इसे एफएक्स (FX) मार्केट भी कहते हैं.
आप भी कर सकते हैं फॉरेक्स ट्रेडिंग इंटरनेट के जरिये आप घर बैठे फॉरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपको किसी फॉरेक्स ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा. फॉरेक्स मार्केट में एक करेंसी को दूसरी करेंसी से बदला (एक्सचेंज) जाता है. ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा जरूरी बात है एक्सचेंज रेट. इसका मतलब है कि एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा से एक्सचेंज करने की दर क्या होगी.
आपने आमतौर पर देखा होगा कि रुपये की कीमत डॉलर की अपेक्षा इतनी है या डॉलर की कीमत यूरो की तुलनी में कितनी है. उदाहरण के तौर पर अगर एक डॉलर की कीमत 70 रुपये है तो एक डॉलर के लिए आपको 70 रुपये चुकाने होंगे.

मान लीजिये डॉलर के बदले आप 1,000 यूरो लेने का मन बनाते हैं. जिस वक्त आपने यूरो खरीता उस वक्त डॉलर/यूरो का एक्सचेंज रेट 1.5 था यानी आपको 1,000 यूरो खरीदने के लिए 1,500 डॉलर देने पड़े. कुछ समय बाद एक्सचेंज रेट में थोड़ा बदलाव हुआ और यह बढ़कर 1.55 हो गया. अब जब आप 1,000 यूरो बेचेंगे तो आप ..

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home